देवराज इन्द्र को पौराणिक कहानियों या धार्मिक टीवी सीरियल में स्वर्ग में मनोरंजन करते हुए दिखाया जाता है| लेकिन वहां ब्रह्मा, विष्णु या शिव जी नहीं होते | और अगर कोई ऋषि या राक्षस घोर तपस्या करता है तो वे परेशान हो जाते हैं |
कौन है इन्द्र?
जब आप किसी काम को लगन से करते हैं तो सबसे पहले कौन आपको आपके लक्ष्य पाने में रोकता है? आपका अपना आलस्य, काम, क्रोध, लोभ | आपके अपनी इन्द्रियां | और इन्द्रियों को तपस्या तो अच्छी नहीं लगती, उन्हें अच्छा लगता है - अच्छा स्वाद, आराम, मन को भाने वाले साथी और बहुत सी वो बातें जो सामाजिक मर्यादा में न हो | तो हमारी इन्द्रियों को आनंद देने वाली इच्छाएं ही इन्द्र हैं |
और जिसने इन्द्रियों को जीत लिया या वश में कर लिया वो इन्द्रजीत |
- Amit Roop